"भारत की सफल और छोटे बिजनेस जानिए ?
अगर आप भी अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं ? तो इसे अभी शुरू करें (business suru kaise kare) लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर होग कि हम लोग business कैसे शुरू करें और किस तरह का बिजनेस शुरू करें| सभी बिजनेस के अपने-अपने फायदे या नुकसान हते हैं | अपने business की सफलता आपकी जुनून से और आपके दिमाग से मिलती है|और इसमें धैर्य करना बहुत ज्यादा business को आगे बढ़ाने मैं मदद करता है|और एक चीज और आपका लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलेंट भी मायने रखता है|तो हम लोग आज के इस लेख में ऐसे ही कुछ सफल business के बारे मैं बताएंगे (successful small business ideas) जिन्हें शुरू करने के लिए आपकी ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे उसने आपका लगन होना चाहिए जो अभी तक के लोगों के लिए लाभदायक साबित हुआ है|
"भारत के सबसे सफल छोटे बिजनेस" (small business in Hindi)
1. BREAKFAST - ( खानपान का बिजनेस )
हमारी जिंदगी में हमें जीवित रहने के लिए हमें जरूरी है खाना | खानपान का बिजनेस आपके लिए बेहतर हो सकता है | कम पैसे लगाकर बिजनेस (small scale business) करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक आदमी को पकड़ना है जिसे आप दिन का ₹400देंगे और आपको एक थैला खरीदना है और उसे ठेले को किसी स्कूल या हॉस्पिटल या किसी कॉलेज के बगल में स्थित कर देना है| इससे आपका बिजनेस में मुनाफा होने का चांस बढ़ जाता है| और आपको आपको भोजन में बहुत अच्छा भोजन परोसने है जिससे आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी | इसमें आपको ज्यादा कुछ बनाने की जरूरत नहीं | शुरुआत में केवल आप कुछ विकल्पों के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | जैसे :- मोमोज चाऊमीन नाग नूडल्स और भी कई सारे भोजन आप अपने ग्राहकों को दे सकते हैं |अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप बिजनेस लोन भी ले सकते हैं|
2. जूस प्वाइंट - ( Juice Point )
जैसे-जैसे आदमी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं | वैसे-वैसे एक विकल्प ताजा जूस एक लोकप्रिय स्वास्थ्य के लिए बन गया है | और लोग इसे एकदम भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक की जगह पर पी रहे हैं | आप अपना बिजनेस चालू करने कुछ छोटे विकल्प ले सकते हैं जैसे Mango जूस Orange जूस Sugarcane जूस और भी कई सारे फलों का जूस आपके लिए यह विकल्प भी अच्छा रहेगा (Small Business)
3. सिलाई / कढ़ाई - ( Tailoring Embroidery )
यह भी एक प्रमुख बिजनेस है जो कि हमारे जीवन के रोजगार में काम आता है|सिलाई और कढ़ाई ( Tailoring Embroidery ) का बिजनेस करने का आइडिया बहुत पहले से चला आ रहा है यह बिजनेस काफी आसान है और इसमें नुकसान होने का भी उतना चांस नहीं है और इस बिजनेस को आप लोग अपने घर पर भी खोल सकते हैं | और इसमें आपको केवल एक जगह बैठकर सिलाई का काम करना रहेगा अगर आपको नहीं आता तो आप किसी और को सिलाई करने के लिए काम पर रख लेना है | और इस बिजनेस का मन शहरों में काफी ज्यादा है |और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं|
4. ऑनलाइन बिजनेस - (Online Business)
आज की वर्तमान युग में हम लोग को इंटरनेट पर जुड़ना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है | और तो और ज्यादातर बिजनेस हमारे ऑनलाइन भी मौजूद हैं |और तो और यह भी साबित हो चुका है कि ऑनलाइन बिजनेस उन व्यवसाय से बेहतर है जिनकी ऑनलाइन बिजनेस नहीं है | अब इन तरह के छोटे बिजनेस भी शुरू हो रहे हैं जो की ऑनलाइन मौजूद व्यवसाय को अपनी सेवा दे रहे हैं | और उनके बदले कुछ पैसे ले रहे हैं | जैसे की ब्लॉग्स (blogger) वेबसाइट डिजइनर डेवलपर इन सब का डिमांड ज्यादा है | इन सभी बिजनेस को सफल बनाने में केवल इंटरनेट और कंप्यूटर की जरूरत है | (ghost writing) ,(freelancing), और ऑनलाइन ट्रांसलेशन जैसे सफलतापूर्वक बिजनेस क चलाया जा सकता है |
5. Blogging - (ब्लॉगिंग)
अगर आप चाहते हैं घर बैठे एक बिजनेस करना तो आपके लिए यह काफी लाभदायक हो सकता है |खास बात यह है कि आपको किसी एक टॉपिक पर बनने की जरूरत नहीं है इसमें आप अपने रुचि के अनुसार ब्लॉगिंग पोस्ट कर सकते हैं | बहुत से प्रसिद्ध कलाकार और डांसर और एक्टर भी अपनी पहचान को बढ़ाने में ब्लॉगिंग का इस्तेमाल करते हैं | इसका मतलब यह है की दिलचस्प कंटेंट बनाना और अपने ब्लॉक पर लोगों को जोड़ना | जहां ब्लॉगिंग के कई सारे प्लेटफार्म न्यूज़ के पैसे देते हैं | वहीं पर ब्लॉगर पर (Google Adsense) के विज्ञापन से पैसे मिलते हैं |अगर आपके पास हुनर है या कोई शानदार कहानी है जो की आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो यह रास्ता आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है |
6. Photography - (फोटोग्राफी)
कई बार आपके शौक ही आपकी कमाई कजरिया बन सकते हैं | बस जरूरी होती है तो उसे प्रोफेशनल तरीके से अपनाना और थोड़ा उसे समय देना | photography फोटोग्राफी आपके लिए एक ऐसा शौक है जिसे आप कैरियर बिजनेस में बदल सकते हैं | बस इसके लिए आपके पास एक बढ़िया सा कैमरा होना चाहिए और आपकी नजर क्रिएटिविटी और आपकी तस्वीर लेने की कल ही आपको एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनती है | तो अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है तो |और आप इसमें माहिर है तो आप इसे सिर्फ अपने शौक तक ही सीमित मत रखिए इससे आप बहुत बढ़िया पैसे भी कमा सकते हैं|
अपनी क्लिक की गई फोटो को ऑनलाइन upload करें जैसे कि Instagram, Facebook , X और Website पर post करें |
FAQ:-
1. पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है ?
Answer :- पैसे कमाने के तो काफी ज्यादा तरीके हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं लेकीन कुछ आसान तरीके - Social Media , Freelancing , blogging.
2. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है ?
Answer :- Rush , Dream 11 , Loco.